रवि प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट
डी बी एस न्यूज,नौतनवा: आज सुबह जब 5 दिन बाद तहसील खुली तो सभी अधिवक्ता अपने अपने तख्ते पर काम के लिए पहुचे लेकिन थोड़ी ही देर बाद जब अधिवक्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव पहुचे तो माहौल एकदम गर्म हो गया बताते चले की दो दिन पहले नौतनवां अधिवक्ता संघ के आशीष कुमार श्रीवास्तव व उनके भाई के ऊपर धारा 3/5 लोकसम्पत्ति निवारण/नुकसान अधिनियम 1984 साथ ही धारा 332 आई पी सी के अंतर्गत मुक़दमा स्थानीय पुलिस के द्वारा करा दिया गया जिससे सभी अधिवक्तावो ने फ़ौरन बैठक कर पूरे तहसील परिसर में घूम घूम कर तहसील प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की व लेखपाल के खिलाफ नारेबाजी की सभी अधिवक्ता बेहद नाराज नज़र आये।
बता दे इसी क्रम में नौतनवां बार के मेंबर नागेंद्र शुक्ल ने कहा कि क्या मतलब है बिना किसी जाँच पड़ताल के बिना नोटिस जारी किये किसी आअधिवक्ता पर केस करना क्या साबित कर रहा है अगर किसी राजनितिक दबाव में आकर ये किया गया है तो क्या अब ये तहसील गुंडे और माफिया चलाएंगे उनके ही इशारे पर अब अधिकारी काम करेंगे जब तक आशीष कुमार पर लगे मुकदमो को हटाया नहीं जाता तब तक ये संघ घनघोर विरोध करता रहेगा और नौतनवां बार के अध्यक्ष श्री साधु सरन मिश्र ने कहा अगर एक अधिवक्ता को नहीं छोड़ा जा रहा है तो सभी गांवों की जाँच हो और सभी पर कार्रवाई की जाये वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश श्रीवास्तव जी ने कहा कि अगर एक वकील पर इतनी जल्दी एक्शन में आ सकते है तो नौतनवां तहसील क्षेत्र के अंदर जो भी अतिक्रमण हटाने है उन सब पर भी करवाई की जाये रह गया अतिक्रमण कहा है बताने की बात तो अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ता ये बताएंगे कि कहा कहा अतिक्रमण है ।
सभी लोग नारेबाजी करते हुए सभी कार्यालयों में तालाबंदी की और पूरे तहसील का चक्कर लगाया जिसमे नौतनवां बार एसोसिएसन के सभी अधिवक्ताओ के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।