डीबीएस न्यूज, नौतनवां: नौतनवां तहसील में आज मंगलवार को हथियाहवा के लेखपाल सूरज कुमार और 2 महिला के बीच काफी हाव हल्ला का माहौल रहा।
हुआ यूं कि कुछ लोग तहसील परिसर में कुछ लोग लेखपाल पर घूस लेने के मामले में हल्ला कर रहे थे इसी बीच कुछ पत्रकार वहां पहुंच गए।
हथियाहवाँ ग्रामसभा निवासी महिला मीना कुमारी ने बताया कि एक साल पहले लेखपाल सूरज कुमार को जमीन पट्टा कराने के नाम पर ₹20000 दी थी लेकिन अभी तक उनका काम नहीं हुआ और ना ही उनका पैसा वापस कर रहे हैं।
तहसील परिसर में लेखपाल संघ का चुनाव भी चल रहा था और इसी दौरान मामले को बढ़ता देख लेखपाल महिला को लेखपाल क्वार्टर की तरफ ले गए।
महिला ने बताया कि पहले तो लेखपाल महिला से 10000 रुपए देने के बाद कर रहे थे लेकिन अंत में उन्होंने ₹20000 वापस कर दिए।
वही इस संबंध में लेखपाल सूरज कुमार का कहना है कि उन्होंने महिला से कोई पैसा नहीं लिया है।