डी बी एस न्यूज, नौतनवा: आज रविवार को नौतनवा नगर के वार्ड नम्बर 24 मालवीय नगर के लगभग 10 लोगो ने गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देकर अवैध रूप से सार्वजनिक रास्ते को अवरूद्ध व कब्जे को हटवाने की मांग की व साथ ही इस मामले में अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव की मिलीभगत की शिकायत की व जांच कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
वार्ड के लोगो ने गोरखनाथ मंदिर के जनता दरबार मे द्वारिका तिवारी को अवगत कराया कि जिलाधिकारी महराजगंज अमरनाथ उपाध्याय के आदेश के बाद भी अधिशासी अधिकारी इस मामले में हाथ पे हाथ धरे बैठे है यह उनके पारदर्शिता पर कई प्रश्रचिन्ह खड़ा कर रहा है।
वार्ड के लोगो ने बताया कि ईओ ने रास्ते को खाली कराने के पत्रांक भी जारी किया था लेकिन इसके बाद भी रास्ते को खाली नही कराया गया और आज तक रास्ते पर एक ही ब्यक्ति बिशेष का कब्जा है और ईओ साहब खामोस है इस पर लोगो ने बताया कि ईओ साहब की चुप्पी संदिग्ध साबित हो रही है लोग अधिशासी अधिकारी पर तरह तरह के कयास लगा रहे है।
जनता दरबार मे द्वारिका तिवारी ने नौतनवा एसडीएम को पूरे मामले की नियमानुसार जांच कर सार्बजनिक रास्ते पर कब्जे को हटवाने की आवश्यक कार्यवाही करने व रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।
शिकायत करने वालो में मुख्य रूप से विकाश बरनवाल, माया देवी, कमलावती देवी, राधिका देवी, विक्की बरनवाल, अशोक जायसवाल, दीपक कुमार, विश्वनाथ वर्मा, जगदीश प्रसाद जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।