डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: निचलौल क्षेत्र के निवासी संदीप रौनियार ने लोक सेवा आयोग परीक्षा में 14 वां रैंक हासिल कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
गौरतलब है कि लेक्चरर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पद पर होते ही उनका व उनके परिवार वालों का चेहरा खिल उठा। संदीप रौनियार ने लोक सेवा आयोग परीक्षा में 14 वां रैंक हासिल कर तराई क्षेत्र कहा जाने वाला निचलौल का सिर ऊंचा कर दिया है।
वर्तमान समय में संदीप नौतनवां क्षेत्र के आराजी सरकार उर्फ बैरिअहवा के सरकारी विद्यालय में सहायक अध्यापक पर कार्यरत हैं।
संदीप के पिता दीनानाथ रौनियार बताते हैं कि उनकी बेसिक पढ़ाई निचलौल में ही हुई थी और ये बचपन से ही तेज तर्रार व जिज्ञासू प्रवृत के हैं।
संदीप रौनियार के बड़े भाई एडवोकेट दिलीप रौनियार का कहना है पढ़ाई के प्रति ललक को देख कर संदीप की पढ़ाई को अनवरत रखने के लिए हम सभी भाइयों ने भरपूर सहयोग किये जिसका नतीजा आज देखने को मिला।
लोक सेवा आयोग में चौदहवां स्थान प्राप्त कर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रवक्ता का पद हासिल करने का श्रेय संदीप अपने माता-पिता व अपने भाईयों को दे रहे हैं।
संदीप रौनियार बताते हैं कि बचपन से ही मेरे माता-पिता व भाईयों ने मुझे पढ़ने लिखने में भरपूर सहयोग किये हैं। जब मैं बाहर रह कर अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था तब मुझे अपने माता-पिता व भाईयों का प्यार मिलता रहता था। हाई स्कूल, इंटरमिडिएट, बी0 टेक0, एम0 टेक0 तक का सफर कैसे कट गया मुझे मालूम ही नहीं चला और मैं पिछले महीने सहायक अध्यापक के रूप में चयनित होकर नौतनवां क्षेत्र में आया और आज यू0पी0एस0सी0 में चौदहवां रैंक हासिल करने का भी श्रेय मैं अपनी माँ बाप व भाईयो को ही दूंगा।