डीबीएस न्यूज, नौतनवां/ महराजगंज: आज बुधवार को शाम 4:00 बजे जर्नलिस्ट प्रेस क्लब नौतनवा इकाई की बैठक अध्यक्ष अतुल जयसवाल के आवास पर संपन्न हुई।
इस दौरान जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महाराजगंज जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के नौतनवा आगमन पर अधिकारियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य था कि जर्नलिस्ट प्रेस क्लब नौतनवा तहसील इकाई के तरफ से महाराजगंज में जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के लिए भू क्रय करने माफत एक लाख धनराशि का चेक जिलाध्यक्ष महोदय को सौंपना है।
परिणाम स्वरूप जर्नलिस्ट्स क्लब के व्यक्तिगत सहयोग से एक लाख का चेक जिलाध्यक्ष महोदय को सौंपा।
मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जर्नलिस्ट प्रेस क्लब नौतनवा इकाई अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि हम स्वयं को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि नौतनवा इकाई संगठन के पत्रकारों ने एक लाख का का सहयोग भू क्रय करने के लिए दिया है। हम चाहते हैं नौतनवा इकाई का नाम जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब महाराजगंज के शिला पट पर सबसे ऊपर रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार जगदीश गुप्त ने कहा कि जर्नलिस्ट प्रेस क्लब नौतनवां तहसील इकाई के पत्रकारों ने एक लाख का जो सहयोग भू क्रय करने के लिए स्वयं के फण्ड से दिया है यह अति प्रशंसनीय है। निश्चित रूप से यह पूरे जनपद में एक मिशाल पेश करने का कार्य नौतनवां इकाई ने किया है।
जिलाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव ने बैठक में मौजूद पत्रकारों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि एक लाख का सहयोग नौतनवां तहसील इकाई ने जो दिया है यह अभी तक जनपद के सभी तहसीलों में से सर्वाधिक सहयोग धनराशि है। आप सभी ने जिले में एक मिसाल पेश करने का काम किया है यह वास्तव में काबिले तारीफ है।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुनील अग्रवाल, गुलाम मुस्तफा इदरीश, धर्मेंद्र चौधरी, श्री चन्द बरनवाल, विजेन्द्र पांडेय आकाश, अशोक कुमार गुप्त, गुड्डू जायसवाल, विनोद पटवा, बद्री प्रसाद अग्रहरि, रतन कुमार गुप्ता, राजेश जायसवाल, विजय चौरसिया सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।