डी बी एस न्यूज, महराजगंज : जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय पर गुरुवार को कर करेतर की समीक्षा बैठक में चार तहसीलदार कार्य दायित्व के निर्वहन में लापरवाह मिले। इससे नाराज जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने नौतनवा के तहसीलदार रत्नाकर मिश्र, फरेंदा के अशोक कुमार गुप्त, निचलौल के राहुल देव भट्ट, सदर के नरेश चंद को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश एडीएम को दिया। कहा कि सभी तहसीलदार अपनी जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन करें।
जिलाधिकारी की समीक्षा में पता चला कि नौतनवा तहसील क्षेत्र में मत्स्य पालन हेतु पोखरियों की नीलामी में लापरवाही बरती गई तो पुराने वादों के निस्तारण के प्रति भी तहसीलदार लापरवाह रहे। यही नहीं निर्देशों के पालन में भी शिथिलता उजागर हुई। प्रतिदिन एक लेखपाल व अमीन के कार्यों की समीक्षा भी नहीं की गई। जिलाधिकारी ने विविध देयों की वसूली पर संतोष जताया। कहा कि अगली समीक्षा बैठक में सभी अधिकारी पूरी जानकारी लेकर ही आएं। इस अवसर पर नौतनवा, फरेंदा, सदर, निचलौल के एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित रहे।