रवि प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट
डी बी एस न्यूज,नौतनवा: आज तहसील परिसर में अधिवक्तो के जबरजस्त प्रदर्शन व कल तालाबंदी के फरमान को ध्यान देते हुए साथ ही dbs न्यूज़ के असर को परख कर sdm मदन कुमार ने सभी अधिवक्ताओ को बुला कर मीटिंग करके आज अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह नौतनवां तहसील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष को साथ ही राजेश श्रीवास्तव ,नागेंद्र शुक्ल , विभूति यादव, जोगेंद्र श्रीवास्तव, गिरीश चंद्र त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी व मुकेश दीपक पाठक को संयुक्त रूप से जूस पिला कर व माला पहनाकर धरना तोड़वाया और उपजिलाधिकारी द्वारा अधिवक्ता संघ की मांगों पर कहा।
माँग 1- अचार संहिता के कारण पहली मांग 4 जनवरी तक टाली जाती है ।
माँग 2- तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही शुरू की जा रही है।
माँग 3- रूप धारण कराया जायेगा हम भी रजिस्टार कार्यलय को दुरुस्त करने में लगे है।
धरना समाप्त होने के दौरान बार के पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, विभूति यादव, समसुद्दीन खान, अनिल कुमार शर्मा, अशोक त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह, योगेंद्र श्रीवास्तव, रियाज अहमद, विजय यादव, अम्बरीष मौर्य सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे धरना प्रदर्शन ख़त्म होने से अधिवक्तो में खुशी है साथ ही प्रशासन ने भी राहत की साँस ली अंत मे समस्त अधिवक्ताओं के “अधिवक्ता जिंदाबाद” के नारों से तहसील परिसर गूँज उठा।