डी बी एस न्यूज,नौतनवा: नौतनवा नगर के एक कंप्यूटर संस्थान सी आई टी कंप्यूटर वर्ल्ड में लगातार कई दिनों से सायकिलें चोरी की घटनाओं को चोरो द्वारा अंजाम दिया जा रहा था।
कल शनिवार को फिर शाम को एक छात्र नीरज कुमार पुत्र रामकिशुन निवासी सेखफरेंदा टोला करमहिया का नई लेडीज सायकिल किसी ने गायब कर दी जिससे गरीब छात्र काफी आहत हुआ।
उक्त चोरी की शिकायती प्राथना पत्र कंप्यूटर वर्ल्ड के संस्था प्रमुख राजीव शर्मा ने थानाध्यक्ष नौतनवा को दिया।
साईकल की चोरी और मोबाइल की चोरी तो नगर में आम हो गया है।
थानाध्यक्ष से बात करने पर थानाध्यक्ष बोलते है कि चोरी के लिए अपने सामान की जिम्मेदारी जनता की है ।
पुलिस की इस प्रकार की मायूसी कही न कही चोरो को तगड़ा बल मुहैया करा रही हैं और चोर बेफिक्र होकर आसानी से पुलिस के चेहरे पर कालिख पोत रहे है।