डी बी एस न्यूज,नौतनवा: उपजिलाधिकारी मदन कुमार के निर्देश पर गुरुवार को शासकीय कार्य में अनुशासनहीनता पर तहसीलदार नरेश चंद ने नौतनवा तहसील में कार्यरत तेरह लेखपालों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम मदन कुमार ने बताया कि शासकीय कार्य में तेजी लाने को लेकर स्थानीय राजस्व विभाग पूरी तरह से गंभीर है। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने वाले गैर जिम्मेदार कर्मचारियों की खैर नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ लापरवाह कर्मचारी जान बूझकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं। जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि तहसील के कुछ लेखपालों के खिलाफ लगातार कार्य में लापरवाही बरतने व अपनी गैर जिम्मेदार हरकतें जाहिर करने की शिकायतें मिल रही थीं। जिसे गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को तेरह लेखपालों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर अन्य कर्मचारियों को अपने ड्यूटी के प्रति गंभीर रहने की कड़ी हिदायत दी गई है।