डी बी एस न्यूज,महराजगंज: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत शुक्रवार को 92 वर-वधू रिश्तों के बंधन में बंधते हुए जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसम खाई। इसमें 19 जोड़ों की शादी बौद्ध रीति रिवाज और 3 जोड़ों की मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कराई गई। आकर्षक पंडाल में विवाह गीतों के बीच हिन्दू, मुस्लिम व बौद्ध की हुई शादी में सर्वधर्म की झलक नजर आई।
इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल ने कहा कि सामूहिक विवाह एक बेहतर पहल है। पात्र लोगों को सरकार की योजना का लाभ लेना चाहिए। बेवजह पैसे की बर्बादी से बचना चाहिए।
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि आजकल एक-एक शादियों में लाखों रुपये खर्च होते हैं, पर सामूहिक शादी-विवाह में सस्ते में सरकारी खर्च में शादियां हो जाती है, जिससे परिजनों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ता है। जरूरतमंदों के लिए यह योजना हितकर है।
मुख्य विकास अधिकारी राम सिहासन प्रेम ने कहा कि वर-वधू सरकार की रोजगार परख योजना का लाभ लें। स्वरोजगार कर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें। इस अवसर पर ब्रांड अंबेसडर टीम की सदस्य रीना जायसवाल द्वारा प्रस्तुत शादी गीत, लोक गीत और बांसुरी वादक सुनील सरगम की धुन पर अन्य सदस्य सुनीता पटेल, अजय धर दुबे, विरेद्र राव आदि संगत करते रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकरी डा. क्षमा शंकर पांडेय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार यादव, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मधु पांडेय आदि बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। वर-वधू के प्रत्येक जोड़े को बीस हजार रुपये खाते भेजा जाएगा। सामग्री के रूप में प्रत्येक जोड़ को मोबाइल, चांदी की पायल, विछिया, चार सेट साड़ी, बर्तन, सात सेट, प्लास्टिक बाल्टी 10 लीटर, लोटा स्टील के दिए गए। वन विभाग द्वारा प्रति जोड़े को एक आम का पौधा तथा जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा एक-एक शौचालय स्वीकृत पत्र दिया गया। ग्रामप्रधान बड़हरानी अजय धर दुबे के पिता अवधबिहारी धर दुबे ने सामूहिक विवाह समारोह में 92 जोड़ों को बर्तन का सेट देकर उन्हें आशीर्वचनों से अभिसिचित किया। इस दौरान प्रदीप धर दुबे, अशोक निगम,अरविंद कुमार, विनय सिंह, सुनील सरगम, नागेंद्र मल्ल, वीरेंद्र राव,अवध किशोर, पूजा, विजया पांडेय एवम अन्य ब्रांड अंबेसडर मौजूद रहे।