डीबीएस न्यूज़;
महाराजगंज। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने ठूठीबारी थाना अध्यक्ष से अश्लील बातें करने का आरोप लगाई है। जिसको लेकर महिला ने महाराजगंज पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। आपको बता दें कि ठूठीबारी थानेदार द्वारा कोतवाली क्षेत्र की दो महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बेलवा निवासिनी दो महिलाएं बीते मंगलवार को एक प्रकरण लेकर थाने पहुंची थी जहां आरोप लगाया जाता है कि कोतवाली प्रभारी ने मौके का फायदा उठाकर दोनों महिलाओं के साथ अश्लील बातें करने लगे जिसपर महिलाओं ने किसी प्रकार से अपने आबरू को बचाने के लिए वहां से भाग निकली तत्पश्चात मामला गुरुवार को महाराजगंज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा जहां महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार पर कार्यवाही की मांग की है। महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक महाराजगंज को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मंगलवार को गांव के एक प्रकरण में हम दोनों एक साथ ठूठीबारी कोतवाली गए थे। जहां थानाध्यक्ष अजीत कुमार हम दोनों से पूछने लगे कि कहां आई हो, क्या बात है। तथा कोतवाली प्रभारी को मामला बताने पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है कुछ देर बैठो भीड़ खत्म होने पर दिखवाया जाएगा। आरोप है कि जैसे ही थाने में फरियादियों की भीड़ कम हुई तो कोतवाली प्रभारी ने दोनों महिलाओं से भद्दी भद्दी बातें करते हुए दोनों का मोबाइल नंबर मांगने लगे साथ ही
उन्होंने कहा कि तुम दोनों का पैसा हम दिलवा देंगे किसी से कहना नहीं थानाध्यक्ष के गलत इसारे और उनका मनसा भापकर हम दोनों महिलाएं अपनी आबरू बचाकर किसी तरह थाने से बाहर निकल कर घर चली गईं।
दोनों महिलाओं ने कहा कि थानाध्यक्ष के क्रियाकलाप से हम दोनों काफी आहत हैं जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।