डीबीएस न्यूज, महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र के चिउरहा वार्ड की महिला को उसके शौहर द्वारा शादी के 17 साल बाद तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है।
तलाक-ए-बिद्दत यानी एक बार में तीन तलाक देना गैर कानूनी करार है फिर भी किसी भी हालत में तीन तलाक के मामले कहीं न कहीं सुनने को मिल ही जा रहा।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद सदर कोतवाली के वार्ड चिउरहा में सामने आया है। महिला का आरोप है कि उसके शौहर द्वारा मोबाइल फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया गया जिसके शिकायत उसने तहरीर देकर पुलिस से की है।
पढ़िए, क्या है मामला?
सदर कोतवाली क्षेत्र के नटवा ग्राम सभा की रहने वाली महिला सईदा खातून की शादी 17 साल पहले चिउरहा निवासी अबरार से हुई थी। पीड़ित महिला ने अपने पति के ऊपर आरोप लगाया है कि उसके उसने बीते 2 अक्टूबर को रात 8 बजकर 41 मिनट पर फोन के माध्यम से उसको तलाक तलाक तलाक दे दिया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को 17 साल हो गए और दो बच्चे भी हैं। वहीं पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिए हमेशा उत्पीड़न करते रहते थे, लेकिन वह किसी तरह सब बर्दाश्त करके अपना जीवन यापन कर रही थी।
पिता से मिली बेटी, तो शौहर को आ गया गुस्सा
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह अपने बीमार पिता को देखने के लिए अपने दोनों बच्चों के साथ और पति की मर्जी से अपने मायके आई थी। इस पर गुस्साए पति ने बीते 2 अक्टूबर को उनके पास फोन करके तीन तलाक दे दिया। अब पीड़िता पुलिस से इस पूरे मामले में मदद की गुहार लगा रही है। वहीं पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में जुट गई है।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साव ने बताया कि तीन तलाक से पीड़ित एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है मामले की जांच की जा रही है जांच के उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी