डीबीएस न्यूज, देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की देवरिया विधानसभा सीट पर अगले माह होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
बसपा ने उपचुनाव देवरिया के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची पब्लिक की है।
इसी क्रम में परतावल क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता घनश्याम दास को स्टार प्रचारक के रूप में चुना गया है।
प्रखर वक्ता के रूप में और जमीनी स्तर पर इनका पार्टी में अहम भूमिका रही है। इसके पहले भी लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक के रूप में भी और कई प्रतिष्ठित पदों पर भी कार्य कर चुके हैं।
पार्टी के लिए बहुजन समाज पार्टी ने देवरिया सदर उपचुनाव के लिए महराजगंज जिले के निवासी घनश्याम दास जी को पार्टी का स्टार प्रचारक घोषित किया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम द्वारा घोषित 30 नेताओं की सूची में घनश्याम दास नाम भी शामिल है।
वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी गोरखपुर मंडल के सेक्टर प्रभारी हैं घनश्याम दास। बहुजन समाज पार्टी के विभिन्न पदों पर काम कर चुके घनश्याम दास कुशल वक्ता के तौर पर जाने जाते हैं।