डीबीएस न्यूज, परतावल: क्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मीपुर जरलहियां के कंचनपुर टोला में मुख्य सड़क से लगकर सीधे सरकारी स्कूल पर सड़क जाती है, जो खड़ंजा है। जिसकी हालत जर्जर हो चुकी है, मुख्य सड़क से लगकर ग्रामसभा की पोखरी है, पोखरी से लगकर खड़ंजा सीधे स्कूल पर जाता है, जिसका अधिकांश हिस्सा पोखरी में गिर कर मिल गया है। जिससे आने जाने में काफी दिक्कत होती है, और दुर्घटना भी होती रहती है। मुख्य सड़क से लगभग 300 मीटर पर स्कूल है जो प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय कंचनपुर में है। विद्यालय से करीब में एक शिव मंदिर भी है, बरसात में पोखरी भर चुकी है। विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी अधिकतर इसी सड़क से आते-जाते रहते हैं। ग्रामवासियों ने इसकी कई बार शिकायत ग्राम प्रधान से भी की, लेकिन आस्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। रास्ता बहुत खराब हो चुका है।