डीबीएस न्यूज, महराजगंज: सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत बागापार में युवाओं ने शुक्रवार की देर शाम कैंडिल मार्च निकाला। युवाओं ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में बीते दिनों घटित अमानवीय घटना का जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और केंद्र एवं प्रदेश सरकार से मनीषा के आरोपितों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। सैकड़ों युवा अपने हाथों में मोमबत्ती एवं तख्तियां लेकर चल रहे थे। कैंडिल मार्च बागापार स्थित महाराजा अंजन महामाया बुद्ध बिहार से निकलकर मेन चौराहा, स्टेट बैंक रोड, संत शरण सिंह स्मारक स्थल होते हुए पुनः बुद्ध बिहार पर पहुची। जहां दो मिनट मौन रखकर मनीषा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद शोक सभा आयोजित की गई।
बुद्ध बिहार समिति के अध्यक्ष रवींद्र जैन ने कहा कि हाथरस जिले में जो घटना घटी है, वह मानवता के ऊपर कालिख पोतने वाला है। इस घटना से हमारी बहन-बेटियां सहमी हुई हैं। उन्होंने कहा कि आधी आबादी में असुरक्षा की भावना पैदा हो गया है। हाथरस के मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए, जिससे दरिंदगी पर पर्दा डालने वालों के असली चेहरा सबके सामने आ सके।
कार्यक्रम को युवा नेता राजू मौर्य, विश्वनाथ यादव ने भी संबोधित किया।
इस दौरान प्रमोद कुमार, मधुबन मौर्य, शिवरतन मौर्य, अवधेश आनंद, दिनेश कुमार, महेश चन्द, योगेंद्र यादव, ज्ञानेंद्र कुमार, रोहित प्रसाद, शोभी, डा. एसके भाष्कर, जिंटू पटेल, पप्पू, दीपक, धर्मानंद, सोनू, संदीप, पीर मोहम्मद, रामनैन मुंशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।