डीबीयस न्यूज़ डेस्क,नौतनवा : नौतनवा नगर के कस्बे में मोबाइल चोरी की बाते तो आम हो गई हैं आये दिन मोबाइल चोरी की घटनाएं प्रकाश में आ ही जाती हैं।
डीबीयस न्यूज़ टीम को बताया गया कि पुलिस की सुस्ती की वजह से व पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही तथा ढिलवाही से औऱ मोबाइल चोरो से जनता त्रस्त हो गयी हैं।जबकि पुलिस के पास आधुनिक सर्विलांस जैसे उपकरण मौजूद है।
आज दिन रविवार को अश्वनी कुमार भडारी द्वारा थाने में तहरीर दी गयी कि सुबह उनकी पत्नी जो कि नौतनवा राजकीय महिला अस्पताल में उपचरिका हैं सुबह 8:30पर रोज की भांति मरीज देखने आई तभी एक अनजान व्यक्ति यह कह कर की मेरे घर में डिलेवरी हैं,आकर बैठ गया वह कॉमन रूम में रखे बैग में से 3000 रुपये ओर मोबाइल लेकर भाग गया।
अश्विनी द्वारा ईमेल से लगभग 12:30 बजे मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करने पर मोबइल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नौतनवा के बगल में दिखा रहा है।
लेकिन पुलिस का कहना हैं कि लोकेशन ऐसे ही दिखा सकता हैं।पुलिस की मामले को लेकर इस प्रकार की मायूसी चोरो के मनोबल को कही न कही बढा रहा है।
चोरी की दूसरी घटना
नौतनवा इंटर कालेज का एक छात्र शिवपूजन जो किसी कार्य वश मोबाइल लेकर स्कूल आया था लेकिन बताया गया कि उसका मोबाइल भी बैग से किसी ने चोरी कर लिया।
नौतनवा इंटरकालेज प्रशासन द्वारा सीसीटीबी फुटेज खंगालने पर पता चला को सीसीटीवी में चोरी करते हुए व्यक्ति आ गया हैं लेकिन चेहरा स्पस्ट नही हो पाया हैं।
नगर में इस प्रकार की चोरी पर लगाम कसना बहुत ही जरूरी हैं यह चोरिया पुलिस की शाख पर कई प्रश्न चिन्ह लगा रहे है।