अंकित बरनवाल की रिपोर्ट…
डी बी एस न्यूज, मेंहदावल संतकबीर नगर जनपद के कस्बे मेंहदावल का यह मामला विकास खंड के बनकटा ग्राम का है ,कहते है की बेईमानी ज्यादे दिन तक नहीं चल पाती , जहाँ पीएम आवास के लाभार्थियों से प्रधान पुत्र के द्वारा खुलेआम धन उगाही करने पर दोषी महिला प्रधान के पुत्र संतोष कुमार के विरुद्ध सी.डी. ओ.और खंड विकास अधिकारी के आदेश देने पर ग्राम पंचायत अधिकारी नेहा सिंह से मेंहदावल थाना के थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गुजारिश की है ।मेंहदावल संवाददाता के अनुसार खबर लिखने तक मुकामी पुलिस ने अभियोग शिकायत पंजीकृत नही किया था । वहाँ की पुलिस अभियोग पंजीकृत में जुटी हुई थी। खबर के अनुसार मेंहदावल विकासखंड के ग्राम पंचायत बनकटा में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से हर एक आवास पर 15 हजार रुपये की प्रधान पुत्र द्वारा माँग किये जाने वाले मामले की पुष्टि करने के बाद खंड बिकास अधिकारी द्वारा अपनी जांच आख्या सीडियों को प्रस्तुत की गई थी ,जिस पर मुख्यविकसाधिकारी ने खंडविकाश अधिकारी मेंहदावल को केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना पीएम आवास में धन उगाही मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान पुत्र व अन्य दोषियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराने का निर्देश दिया था ,तब उन्होंने नेहा जी को आदेशित किया था ।शुक्रवार को थानाध्यक्ष को नेहा जी ने खंडविकाशअधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में प्रधान पुत्र संतोष कुमार के धनउगाही मामले के पुष्टि के साथ ही अभिययोग पंजीकृत करने के तहरीर दी । तब थानाध्यक्ष मनोज त्रिपाठी ने कहा की तहरीर मिली जिसकी जांच कराकर अभियोग पंजीकृत करके आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा।