डीबीएस न्यूज, महराजगंज: स्थानीय उपनगर भिटौली क्षेत्र के सामाचार पत्र विक्रेताओं को दीपावली के अवसर पर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब सदर तहसील के महामंत्री सुशील शुक्ल के नेतृत्व में भिटौली क्षेत्र के पत्रकारों ने उपहार व मिठाई देकर सम्मानित किया।
Ads.
इस दौरान सदर तहसील के महामंत्री सुशील शुक्ल ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता( हाकर ) ही प्रिंट मीडिया की महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। जाड़ा गर्मी बरसात में हम लोगों द्वारा लिखी हुई खबरों को समाचार पत्र के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं।
इस दौरान पत्रकार चंदन मद्धेशिया, कृष्ण मोहन जायसवाल, उमाकांत चौधरी, इन्द्र शुक्ल, सुरेंद्र प्रजापति, इकबाल अहमद, नूरमोहम्मद, एजाज खान, अफसर अली व समाचार पत्र विक्रेता नवीरसूल, राजेश गोंड, राजू तिवारी, राहूल तिवारी, संतोष तिवारी, दीपक आदि मौजूद रहे।