डी बी एस न्यूज, महराजगंज: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ सारा देश खड़ा नजर आ रहा है। आतंकियों की इस कायराना हरकत के खिलाफ लोग गजब की एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह देश के लिए शहादत देने वाले जवानों के परिवार का अकेला दुख नहीं है बल्कि यह भारत की सामूहिक संवेदना का मामला है। इसी क्रम में महराजगंज जनपद के बेलहिया के लाल पंकज त्रिपाठी की सहादत को श्रद्धांजलि व कल्याण राशि लेकर आज उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के महराजगंज के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी व जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र व अन्य पदाधिकारियों सहित तमाम आठ बिकाश क्षेत्र के शिक्षको ने शहीद पंकज त्रिपाठी के घर पहुँच गए। शिक्षक संघ ने शहीद पंकज के परिजनों को 620000 रुपये की कल्याण राशि उनके परिजनों को दिए व उन्हें पूरा विश्वास दिलाये की पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
विकाश खंड सहायतार्थ धनराशि
- नौतनवां 289100 रुपये
- सिसवां 75600 रुपये
- फरेन्दा 79900 रुपये
- बृजमनगंज 50000 रुपये
- लक्ष्मीपुर 55000 रुपये
- धानी 13750 रुपये
- मिठौरा 37600 रुपये
- घुघली 19050 रुपये