सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज, ठूठीबारी: जनपद महराजगंज के ठूठीबारी थाना क्षेत्र में गैरइरादतन हत्या से वांछित अभियुक्त कई दिनों से फरार चल रहा था, ठूठीबारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और हत्या रोपी अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बता दें की कोतवाली ठूठीबारी के किशुनपुर ग्राम के सोबड़ा में 22 सितम्बर को दो पक्षों में मारपीट के दौरान घायल युवक की मौत के बाद ही उक्त वांछित युवक गुड्डू पुत्र करमदर निवासी किशुनपुर टोला सोबड़ा फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को कई दिनों से तलाश थी।मुखबिर की सूचना के आधार पर ठूठीबारी पुलिस के प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार अपने हमराही का0 सुनील कुमार, का0राजेश कुमार चौहान के साथ आज उक्त वांछित अभियुक्त को ठूठीबारी तिराहे बस स्टैंड से करीब पांच बजे गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया। उक्त अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0- 144/20, धारा-147,323,504,304 भा0द0वि0 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय को किया गया।