सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महाराजगंज में आज समाजवादी पार्टी के द्वारा किसान रैली का आयोजन और धरना प्रदर्शन होने वाला था। लेकिन समाजवादी पार्टी कार्यालय महाराजगंज से निकलते ही बस 10 कदम दूरी पर पुलिस और प्रशासन ने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कर ली। बताते चलें कि कोविड-19 को देखते हुए सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन या रैली बिना प्रशासनिक आदेश कि नहीं होना है, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में पाबंदी भी लगाई है, लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार के खिलाफ आज हो रहे धरने को शुरू होने से पहले ही प्रशासन के द्वारा खत्म कर दिया गया।
एसडीएम सदर साईं तेजा सिलम और एडिशनल एस पी निवेश कटियार के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद थे, उसी समय वर्तमान जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली की शुरुआत की एसडीएम सदर ने बिना आदेश की इस तरह के किसी भी कार्यक्रम को ना करने की राय दी लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ जिला मुख्यालय की तरफ जाने लगे। फिर प्रशासन के द्वारा उन सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
कार्यकर्ताओं में जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव, युवजन जिला उपाध्यक्ष राहुल पांडेय, जिला उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा ,के पूर्व जिला अध्यक्ष छात्र सभा जितेंद्र यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष यूवजनसभा शैलेश, श्रीवास्तव अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।