सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, नौतनवा: जनपद सिद्धार्थनगर में सौनोली से लेकर चन्नी चौराहे तक लगा रखा हैं, ट्रको ने जाम ट्रको द्वारा कटिंग के चक्कर में रोड के बीच की लाइन में ट्रैकों ने खड़ी कर रखी है। जिससे एक तरफ से आने वाली गाड़ियों द्वारा हो सकता है काफी बड़ी दुर्घटना।
मौके पर डीबीएस न्यूज़ की टीम के द्वारा मौके का जायजा लिया।तो पाया गया कि ट्रको ने सड़क के बीच मे ट्रको को खड़ा कर रखा है। जबकि रोड के दुसरे साइड काफी प्याप्त जगह खाली हैं। जिससे एक तरफ से आने वाली तेज गाड़ियों से कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
आप को बताते चले कि बिगत वर्ष नौतनवा बाई पास पर कई लोग की जान गई और काफी लोग घायल भी हो गए है। फिर भी जिम्मेदार मौन क्यों हैं। क्या बड़ी घटना घटने का इंतजार किया जा रहा हैं। मौके पर जा रहे बाइक सवारों ने बताया रास्ता न बचने के कारण सामने से आ रही गाड़ियों से बाइक से चलने में काफी डर लग रहा। आखिर प्रशासन मौके का दौरा कब करेगा, या कोई बड़ी घटना होने के बाद प्रशासन मौके का जायजा लेगा।