सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, नौतनवा: जनपद महराजगंज के नौतनवा विकास खण्ड के नरकटहा ग्राम पंचायत में एक ऐसा सफाई कर्मी है, जो पर्यावरण बचाने में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहा है। करीब 6 वर्षो से उस गांव में तैनात ग्रामीण सफाई कर्मी त्रिलोकी प्रसाद सफाई कार्य के स्थानों पर पौधा रोपण का कार्य कर रहें है। अपनी तनख्वाह के पैसे से पौधा खरीद कर सार्वजनिक जगहों एवं नरकटहा गांव के अतिरिक्त कई स्थानों पर पौधा लगाए है।
आज जब धूप में राहगीर पेड़ के नीचे आराम करते हुए सफाई कर्मी को अच्छे कार्यो का चर्चा करते है। पेड़ के नीचे यात्रियों के बैठने के लिए बॉस एवं लकड़ी का बेंच भी बनाये है। नरकटहा पंचायत भवन के आस-पास से गुजरते है। तो उनका थोड़ी देर बैठने के लिए जरूर मन करता है इनका स्वछता कार्य भी बेमिसाल है। और समाज सेवा के रूप में लोगो को महिलाओं व बच्चो को भी स्वछता के लिए जागरूक करते रहते है और युवाओं को भी अच्छे कार्यो एवं शिक्षा के प्रति जागरूक करते रहते है। कई गांवों में त्रिलोकी के अच्छे कार्यो का चर्चा जरूर होता रहता है गांव के लोग इनके कार्यो से बेहद खुश है। जिला अधिकारी से इन्हें पुरस्कार भी मिल चुका है स्वछ भारत मिशन के तहत पूरे गांव में शौचालय बनवाने में इनका बहुत अच्छा योगदान रहा है।