सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 19.10.2020 को जनपद महराजगंज के समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारीयों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बैंको की चेकिंग की गई तथा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में पड़ने वाले बैंको में लगे सीसीटीवी, सायरन व आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों को चेक किया गया तथा सुरक्षा के प्रति बैंक में मौजूद लोगो को जागरुक किया गया । साथ ही साथ मिशन शक्ति के अभियान के दृष्टीगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्य़क्ष/चौकी प्रभारी/एन्टी रोमियों टीम जनपद एंव थाने स्तर एंव प्रभारी यातायात द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के कस्बा/ गावों मे महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों की सहभागिता एवं सुरक्षा और सम्मान प्रति जागरूक भी किया गया। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा,सम्मान व स्वावलम्बन के लिए महिलाओं को डायल-112, महिला हेल्प लाइन-181 /यू पी काप एप,वूमेन पावर हेल्प लाइन-1090,मुख्यमंत्री हेल्प लाइन-1076,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन,102 स्वास्थ सेवा व 108 एम्बूलेन्स के बारे में जानकारी दी गयी । साथ ही महिलाओं/ जनता के लोगों को सभी सुरक्षा सम्बन्धित सेवाऐ/एप्लीकेशन के बारे में जागरुक किया गया तथा सभी महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु जागरुक किया गया। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुए उसका उपयोग करने हेतु जागरुक किया गया। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि महिलाओं की सहायता हेतु सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जहा पर महिला कर्मी द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जायेगी । साथ ही महिलाओ/बालिकाओं को मिशन शक्ति योजना के तहत सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के संबंध में जानकारी दी गई तथा सभी महिलाओं को मिशन शक्ति के प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित भी किया गया ।