महराजगंज: भारत निर्वाचन आयोग की टेक्निकल टीम द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संभावित चुनावी तैयारी को लेकर समीक्षा की गई और मतदाता सूची को गुणवत्तापरक पारदर्शी बनाए जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने आयोग के निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि संभावित चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है। मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कलेक्ट्रेट में एक कांटेक्ट सेंटर खोला जाएगा। इसमें कांटेक्ट अफसर की नियुक्ति भी की जाएगी। इसके लिए ट्रोल फ्री नंबर 1950 जारी किया जाएगा। यह कांटेक्ट सेंटर 17 जनवरी से क्रियाशील हो जाएगा। इस संपर्क कार्यालय पर मतदाता सूची में गड़बड़ी, पहचान पत्र नहीं मिलने आदि की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी इंद्रभूषण वर्मा, एसडीएम सदर सत्यम मिश्रा, निचलौल देवेंद्र कुमार, फरेंदा राधेश्याम बहादुर सिंह, नौतनवा मदन कुमार व सभी तहसीलदार उपस्थित रहे।