सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, कोल्हुई: जनपद महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व स्थानीय उपनगर के कोटेदार के घर हुई चोरी व साप्ताहिक बाजार से हुई बाइक चोरी का कोल्हुई पुलिस ने पर्दाफाश की है। पुलिस ने कोटेदार के घर हुए चोरी में दो चोरो को और बाइक चोरी में तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज कर न्यायालय को शुपुर्द कर दी। बता दे कि एक सप्ताह पूर्व स्थानीय उप नगर के कोटेदार दया शंकर चतुर्वेदी के घर हुए चोरी में कोल्हुई पुलिस तत्परता दिखाते हुए दो चोरों में मोईन अंसारी उर्फ़ ट्विंकल से 4500 रूपये नकद और नूर आलम उर्फ़ राज पुत्र अली हुसैन निवासी से 5500 रूपये नकद व एक तमंचा 12 बोर व दो ज़िंदा कारतूस भी बरामद की है। इस मामले में कोल्हुई पुलिस ने धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।
इसी क्रम में बाइक चोरी के मामले में मोहिद अहमद, गुलाम सरवर व कलाम को एक अदद मोटर साईकिल हीरो होंडा गाड़ी न0 UP530428 एवं 850 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर धारा8/20 एनडीपीएस व 41/411 भा द वि एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।
इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष राम सहाय चौहान ने बताया की दया शंकर चतुर्वेदी के घर हुए चोरी में एक अन्य चोर नेपाल भागने में सफल हो गया है। लेकिन तलाश जारी है।