सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद सिद्धार्थनगर के कोल्हुई बाजार में जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेय जल सभी को उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता उक्त बातें विधायक बजरंग बहादुर सिंह नें कोल्हुई बाजार स्थित श्रीराम परमहंश बालिका इण्टर कालेज के प्रांगण से बगल में स्थित वाटर टैंक के पाइप पेयजल योजना के रेट्रोफिटिंग कार्यो के उदघाटन के अवसर पर कही उक्त कार्य 79.95 लाख की लागत से करायी जा रही है । उन्होनें कहा कि भा ज पा की केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा शुद्ध पेय जल सभी को उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये गांव/गांव सार्वजनिक शौचालय पंचायत भवन निर्माण मनरेगा पीयम सम्मान निधि योजना बृद्धा पेंशन उज्जवला योजना के तहत हर घर को गैस वितरण प्राथमिकता के आधार पर कर रही है। इस अवसर पर जल निगम के अधिशासी अभियन्ता ए,के अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि विवेका पाण्डेय श्रीराम सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह मधुर सिंह जितेन्द्र सिंह सोलंकी मुन्ने दुबे प्रदीप पाण्डेय जयप्रकाश सिंह विकास उपाध्याय अरूण राय बबलु विश्वकर्मा डा,रामजतन राजू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।