सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…
डीबीएस न्यूज़, कोल्हुई: जनपद महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपरा पेट्रोल पंप के समीप स्थित बस स्टॉप पर दो युवकों को तीन बोरा छूहाड़ा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त छूहाड़ा पीपीगंज निवासी दो तस्करों द्वारा सोनौली से गोरखपुर ले जाया जा रहा था, मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चले दो व्यक्ति, मनोज पुत्र बैजनाथ निवासी पीपीगंज तथा धीरेंद्र पुत्र महेश निवासी पीपीगंज सोनौली से छोहड़ा ला कर किसी तरह पिपरा पेट्रोल के पास पहुंचे और गोरखपुर जाने हेतु स्टॉपेज पर गाड़ी का इंतेजार कर रहे थे। उसी वक्त किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर एसआई लवकुश सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंच युवको को माल के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया और विधिक कार्यवाही में जुट गए। इस संबंध में एसआई लवकुश सिंह ने बताया बरामद किए गए माल तथा युवक के विरुद्ध कस्टम अधिनियम के तहत धारा 3/11 के तहत कार्यवाही करते हुए कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया।