डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज के परसा मलिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा असुरैना टोला मल्लू डिहवा बहुलास यादव का चोरों ने कंबाइन से 2 बैटरी उड़ा ले गए। बता दे कि कंबाइन मशीन के मालिक बहुलास यादव के मुताबिक बताया जा रहा है कि धान की कटाई के बाद अपनी कंपाइन घर से थोड़ी दूर पर स्थित अपनी खलिहान मे खड़ा किया हुआ था।
Ads-
बीती रात अज्ञात चोरों ने कंबाइन से बैटरी चुरा ले गए। पीड़ित व्यक्ति हर रोज़ की भांति सुबह जब अपने खलिहान पर गया तो देखा की कंबाइन से बैटरी चोर चुरा ले गए हैं। पीड़ित व्यक्ति ने परसा मलिक थाने पर कंबाइन से बैटरी चोरी होने की तहरीर दी है।