प्रदीप जायसवाल की रिपोर्ट….
डी बी एस न्यूज, महराजगंज: प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना की सरजमी पर देश भक्तो का हुजूम एक बार फिर देश के जवानो की सहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने को एकत्रित हुए।

इस आयोजन में पहले तो तमाम देशभक्तो ने हाथो में तिरंगा झंडा लेकर व पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के स्लोगन की पट्टिया लेकर बिशाल जुलुश निकाले। इसके उपरांत एक सभा का आयोजन भी किया ।

उक्त सभा मे तमाम देश प्रेमियो ने सभा को सम्बोधित करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का याद दिलाया तो कुछ ने सर्जिकल स्ट्राइक दुबारा करने की बात कही। लोगो ने एक मत में कहा कि सरकार को कश्मीर पर अपना स्टैंड क्लियर करने का समय आ गया है। तो कुछ ने मोदी सरकार द्वारा अलगाववादियों के सुरक्षा तंत्र छीन लेने पर खुसी जाहिर किया है।

इस मौके पर सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ल, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, अजय जायसवाल, नीरज जायसवाल, परदेशी सहित तमाम मदरसों के बच्चे आदि उपस्थित रहे।
