सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के बृजमनगंज धानी और ढोढघाट चौराहे से रामपुर मार्ग का विधायक बजरंग बहादुर सिंह के द्वारा शुक्रवार को शिलान्यास किया। फिर विधायक द्वारा भारी जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों के बार मे लोगो को जानकारी दिया।बता दे कि बृजमनगंज धानी मार्ग काफी जर्जर हो चुका है, और सड़क में जगह जगह गड्ढे बन चुके थे। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए फरेंदा विधायक द्वारा बृजमनगंज धानी मार्ग को 7 मीटर चौड़ी सड़क बनवाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसकी सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद फरेंदा विधायक द्वारा शुक्रवार को शिलान्यास किया गया इसके साथ ही ढोढघाट चौराहे से रामपुर मार्ग का भी शिलान्यास किया गया।
बता दे कि शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक फरेंदा द्वारा जनसभा को सम्बोधित किया गया। जिसमें विधायक द्वारा सरकार की उपलब्धियों को बताया गया और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को बताया गया।इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता विवेका पाण्डेय, छट्ठू सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बृजमनगंज हरिश्चंद्र सोनकर, मण्डल अध्यक्ष गुलाब चौरसिया, चन्दू सिंह, जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार, जे पी गौड़, योगेन्द्र तिवारी, अयोध्या साहनी, अमित पासवान, जनार्दन यादव, बबलू चौरसिया, योगेन्द्र पाण्डेय, राम नरायन यादव, चन्दन मद्धेशिया, गामा यादव, ओमकार यादव सहित सैकड़ों लोग मौके पे उपस्थित रहे।