सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के बृजमनगंज नगर पंचायत कार्यालय के लिए जमीन का सर्वे हो गया, पंचायत भवन को अब बनाया जाएगा नगर पंचायत भवन। नगर पंचायत में मंगलवार को उपजिलाधिकारी फरेन्दा द्वारा बृजमनगंज नगर पंचायत कार्यालय बनवाने हेतु जमीन का सर्वे किया गया और ग्रामसभा हाता बेला हरैया के पंचायत भवन को अस्थायी कार्यालय बनाया गया जहाँ से विकास कार्यो को क्रियान्वित किया जायेगा। इस दौरान एस डी एम फरेन्दा राजेश जायसवाल ने बताया कि बृजमनगंज में नगर पंचायत भवन बनवाने के लिए भूमि का सर्वे किया गया है और जब तक नगर पंचायत कार्यालय नही बन जाता तब तक के लिए ग्रामसभा हाता बेला हरैया के पंचायत भवन को अस्थायी कार्यालय बनाया गया है।जिससे बृजमनगंज नगर पंचायत में विकास कार्यों को गति मिलेगी।जिसकी जानकारी होने पर बृजमनगंज कस्बे के लोगो ने खुशी जाहिर किया है।
इस दौरान बृजमनगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरिश्चंद्र सोनकर,हाता बेला हरैया प्रधान दिनेश कुमार,प्रधान प्रतिनिधि गणेश जायसवाल, हरैया मौलाई प्रधान चन्दू सिंह,मटिहनवा प्रधान प्रतिनिधि बबलू सिंह,श्रवण गिरी,उदयराज यादव,श्री राम गुप्ता,गुलाबचंद सहित कई लोग मौजूद रहे।