सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाने के अंतर्गत बंगढिया के हुए राजू के हत्या का खुलासा बृजमनगंज पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया। बता दे कि दिनांक 25.09.2020 थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा हत्या का 24 घण्टे मे सफल अनावरण करते हुये हत्या के एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में आज दिनाक 25.09.2020 को थाना बृजमनगंज पुलिस द्वारा मु 0 अ 0 सं0-218 / 20 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात का 24 घण्टे में सफल अनावरण करते हुये अभियुक्त सतीश उर्फ भौलन पुत्र छोटेलाल विश्वकर्मा नि0 सिसहनिया थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज को थाना बृजमनगंज क्षेत्रान्तर्गत हडियाकोट चौराहे से गिरफ्तार किया गया ।
घटना का विवरण इस प्रकार है – दिनांक 22.09.2020 को मृतक राजू पुत्र गौरीशंकर नि 0 करमहवा खुर्द थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज का शव बनगढिया पेट्रोल पम्प से सामने रोड के नीचे पायी गयी थी इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष संजय दुबे द्वारा मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था पोस्टमार्टम रिर्पोट में मृत्यु का कारण गला दबाकर हत्या करना पाया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृतक के बडे भाई पुरुषोत्तम विश्वकर्मा पुत्र गौरीशंकर विश्वकर्मा नि 0 करमहवां खुर्द थाना पुरन्दरपुर जनपद
महराजगंज की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 218/2020 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । विवेचना से अभियुक्त सतीश उर्फ भौलन पुत्र छोटेलाल नि0 सिसहनियां थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज को मुखबिर की सूचना के आधार पर हड़िया कोट तिराहे से समय 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया है । हत्या का कारण- थानाध्यक्ष बृजमनगंज मय हमराहियान मय वाहन सरकारी व चालक के थाना हाजा से प्रस्थान कर क्षेत्र मे मौजूद थे कि मुखबीर खास उपस्थित आकर बताया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सतीश पुत्र छोटेलाल निवासी सिसहनिया थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज हडियाकोट चौराहे पर मौजूद है तथा साधन का इन्तजार कर रहा है । यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष बृजमनगंज मय हमराहीयान मै सरकारी वाहन व चालक के मुखबीर खास को साथ लेकर हडियाकोट चौराहे पर आया चौराहे से कुछ दूरी पर खडे एक व्यक्ति के तरफ इशारा करके मुखबीर हट बढ गया कि हम पुलिस वालो द्वारा एक बारगी घेर कर हिकमत अमली से खडे व्यक्ति को पकड लिया गया नाम पता पुछने पर अपना नाम सतीश विश्वकर्मा उर्फ भौलन पुत्र छोटेलाल विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष नि0 सिसहनिया थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज बताया घटना उपरोक्त के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर पहले तो आना कानी करते हुए इधर उधर की बात किया लेकिन कडाई के साथ पुछताछ करने पर बताया कि दिनांक 21.09.2020 को मैं अपनी मोटरसाइकिल लेकर करमहवा आया तथा अपने छोटे साढु राजू पुत्र गौरी को सीटी 200 मोटरसाइकिल पर बैठाकर पुरन्दरपुर आये तथा वहा से अपने छोटे साढू कमलेश पुत्र राजेन्द्र निवासी बरडाड टोला झींगुरीजोत थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज के यहाँ जाने हेतु लेहडा स्टेशन आये तथा वहा से जरिए टेलीफोन अपने छोटे साढु कमलेश को लेहडा स्टेशन बुलाये मेरी मोटरसाइकिल को लेकर राजू कमलेश को लेने उनके घर जा रहा था कि रास्ते में कमलेश मिल गये जिन्हे मोटरसाइकिल पर बैठाकर लेहडा स्टेशन आया हम तिनो साढु शराब भट्ठी से 6 सीसी बंटी बबली शराब कि लिये तथा मीट भी लिये और मीट खाकर वही दारू पीये तथा तीनो लोग उसी मोटरसाइकिल से कमलेश के घर गये हम लोगो को दारु पीया देख कमलेश की पत्नी दुर्गावती काफी गुस्से में थी तथा खाना नही बनायी रात्री मे ही मैं तथा मेरा छोटा साढु राजू मोटरसाइकिल से अपने घर के लिये चल दिये मोटर साइकिल को राजू चला रहा था दारु पीने के कारण मोटरसाइकिल बनगढिया पेट्रोल पम्प के सामने पश्चिम पटरी पर डिस्बैलेन्स होकर गढ्ढे मे चली गयी राजू गिरने के बाद बेहोश हो गया मेरा एवं राजू का अवैध सम्बन्ध कमलेश की पत्नी दुर्गावती से था मैं अपने रास्ते से राजू को हटाना चाहता था।
मोटरसाइकिल से गिरने के कारण राजू बेहोश थे अतः मैं मौका देखकर दाहिने हाथ से मैने राजू का गला दबा दिया तथा गमछा बाये हाथ से उसके मुह पर रखकर दबाये रहा । दबाने के कुछ देर बाद राजु के मुह से पीला पीला झांग नीकला जिसे मैने गमछे से पोछकर गमछे को वही फेंक दिया । मैं उसके बाद काफी डर गया तथा बदहवास कि स्थिती में मेरा चप्पल मौके पर ही छुट गया रोड पर आकर मैं पैदल जंगल के रास्ते भाग गया तथा अगल बगल से पता कर रहा था कि राजू मर गया या जिन्दा है साहब मुझसे गलती हो गयी आज मैं भाग कर गोरखपुर जा रहा था तथा वहा से लखनऊ जाने के लिये सोच रहा था तबतक आप पकड लिये । अतः अभियुक्त सतीश उपरोक्त को उसके अपराध का बोध कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 10.15 बजे दिन में हिरासत पुलिस में लिया गया ।