सन्तोष कुमार की रिपोर्ट…..
डीबीएस न्यूज़, बृजमनगंज: जनपद महराजगंज के जनसूचना अधिकार अधिनियम की बृजमनगंज खण्ड विकास अधिकारी द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार जनहित को देखते हुए शशांक कुमार उर्फ सौरभ जायसवाल ,रविशंकर यादव,क्रान्तिमणि त्रिपाठी द्वारा बृजमनगंज विकास खण्ड से सम्बंधित अलग अलग विषयों पर जनसूचना की मांग बृजमनगंज खण्ड विकास अधिकारी/जनसूचना अधिकारी से किया गया है पर एक माह से ऊपर हो जाने के बाद भी कोई जनसूचना किसी को उपलब्ध नही कराई गयी है।इस तरह के कई जनसूचना की मांग का कोई जबाब बृजमनगंज ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा नही दिया जा रहा है।
जनसूचना का जबाब न देने का क्या कारण हो सकता है यह तो कर्मचारी ही जाने। पर भारत सरकार के जनसूचना अधिकार अधिनियम का बृजमनगंज ब्लॉक के कर्मचारियों द्वारा पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही है।इस सब की जानकारी के लिये जब खण्ड विकास अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नही लगा।