डी बी एस न्यूज, महराजगंज: जिलाअधिकारी अमरनाथ उपाध्याय द्वारा आयोजित लोक रन्जन महाराजगंज महोत्सव में आज सैनिको के सम्मान की बारी थी।
देश के लिए अपने जान की कुर्बानी देने वाले अमर सपूतों के परिवारीजनों को तथा भूतपूर्व सैनिको को आज महराजगंज महोत्सव में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के अधिकारी विन्ग कमान्डर पी डी शुक्ला के नेतृत्व मे जिले के समस्त भुतपुर्व सैनिको एवं शहिदो के परिजनो को आमंत्रित कर ए डी एम एवं अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने मंच पर भुतपुर्व सैनिक मनोज कुमार राना, कार्गिल शहिद पुरन थापा कि माता सुमित्रा देवी, कार्गिल शहिद प्रदिप थापा कि पत्नी हिरा देवी, कैप्टन सिद्धिकी साहब, कैप्टन हरि बहादुर, सुबेदार मेजर सुख बहादुर गुरुन्ग, सुबेदार मेजर राम कुमार थापा, एशिया चैम्पियन बाक्सर तुल बहादुर थापा, हवलदार नर बहादुर राना, नायक कृष्ण कुमार जैसवाल एवं समस्त पुर्व सैनिक व उनके परिवारिजनों को माल्यार्पण कर व सॉल ओढ़ा कर स्मृति चिन्ह भेट किया और शहिदो को नमन किया।