सन्तोष कुमार की रिपोर्ट….
डीबीएस न्यूज़, महराजगंज: जनपद महराजगंज के बृजमनगंज फरेंदा के बीच एक गांव विजय सलहिया में सोमवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया जिसमे एक 2 माह दुधमुंहे बच्चे के साथ महिला की मौत हो गयी। बता दे कि बृजमनगंज की ओर से फरेंदा जा रहे एक बाइक सवार की अपाची बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे घर में घुस गई।
इस हादसे में बाइक की ठोकर से दो माह के दुधमुहें बच्चे के साथ 30 वर्षीया महिला बुरी तरह घायल हो गई। बनकटी सीएचसी में डॉक्टरों ने बच्चे व महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं बाइक चालक युवक भी गंभीर रूप से घायल है। फरेंदा क्षेत्र के विश्रामपुर का एक युवक सोमवार की शाम बृजमनगंज से अपने गांव की ओर जा रहा था। विजय सलहिया में उसकी अपाची बाइक बेकाबू होकर एक घर में घुस गई। यहां छोटी दुकान भी चलती है। बाइक की ठोकर से लेहड़ा ग्राम निवासी ज्ञानप्रकाश की पत्नी पूजा (30) और उसका दो माह का बेटा बुरी तरह घायल हो गए। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने मां-बेटे को बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसओ संजय दुबे ने बताया कि घायल बाइक चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है