अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में सेमरहवा में 13 हजार लीटर अर्द्ध निर्मित शराब/लहन नष्ट कर 22 लीटर शराब बरामद किया वही एसडीएम प्रमोद कुमार के अनुसार अवैध कारोबारी मौके से फरार हो गए।
संयुक्त टीम में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अजय सिंह चौहान, एसएचओ नौतनवा रामचन्द्र राम, आबकारी निरीक्षक नौतनवा संदीप तिवारी, आबकारी निरीक्षक फरेंदा, चौकी प्रभारी अडडा बाजार व भारी पुलिस बल मौजूद रही।
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सेमराहवा खास नदी से मैरून होने और पैदल 2 किमी0 दूरी होने के नाते शराब माफिया फरार हो गए। माफियाओं को चिन्हित कर सभी शराब माफियाओ पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।