डीबीएस न्यूज, नौतनवां: प्रशासन के प्रयासों के बावजूद नगर की वार्ड नंबर 24 मालवीय नगर के एक सड़क पर अतिक्रमण लगाने की प्रवृति पर रोक नहीं लगने पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए इस मामले में धारा 133 के तहत नोटिस जारी कर दिए हैं।
उप जिलाधिकारी ने एक पत्रांक जारी कर थानाध्यक्ष नौतनवा व कानूनगो/लेखपाल को आदेशित किया कि अतिक्रमण स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या सहित हर हाल में कल 24 दिसम्बर को उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में उपस्थित होवे।
क्या है मामला
नौतनवा नगर के स्थानीय मालवीय नगर वार्ड नंबर 24 के एक सड़क पर अतिक्रमण की शिकायत को लेकर वार्ड के ही विकास बरनवाल सहित अन्य वार्ड वासियों ने नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार राव ने स्थलीय निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया था लेकिन वर्तमान दशा में स्थिति जस की तस है। इसके बाद वार्ड वासियों ने एक शिकायती पत्र नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार को सौंपा। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने धारा 133 के तहत कार्रवाई करते हुए कल 24 दिसंबर को उपजिलाधिकारी न्यायालय नौतनवा में नौतनवा थानाध्यक्ष और कानूनगो लेखपाल को आदेशित किया है कि वह स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें।