डीबीएस न्यूज, नौतनवां: विजय दशमी के शुभ अवसर पर आज चित्रगुप्त मन्दिर नौतनवा के प्रांगड़ में मन्दिर व्यस्थापक व कायस्थ समाज की तरफ से आयोजित अखण्ड रामायण पाठ के समापन एवं विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्याम नारायण तिवारी, नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने समाज मे अपने सामाजिक कार्यो द्वारा अमिट छाप छोड़ने वाले व्यक्तियों को गुरु वस्त्र ओढ़ाकर तथा भगवान चित्रगुप्त का चित्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन शनि श्रीवास्तव ने बखूबी निभाया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि “आप जैसे विद्वान लोगो के बीच मे कहने के लिए मेरे पास वो उपयुक्त शब्द नही मिल रहे है जिसे मैं आपकी प्रसंसा में व्यक्त कर सकू।
विधायक श्री त्रिपाठी ने बताया कि “कायस्थ समाज के लोगो ने आमजन को संस्कार व पढ़ना- लिखना सिखाया है, आज आपकी ही देन हैं कि समाज विकास की तरफ उन्मुख हो रहा है।
विशिष्ट अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि “आप के समाज द्वारा जो मुझे सम्मान दिया गया है मैं इसके लिए आप सभी का शुक्रगुजार हूँ मेरे लायक जो भी सेवा होगी उसके लिए मैं सदैव तत्तपर रहूंगा।
इस अवसर पर बन्टी श्रीवा0, अनूप पाण्डेय, भानू कुमार, अनिल मद्धेशिया, किसमती देवी, विजय श्रीवा0, प्रो0 अमित श्रीवा0, डॉ0 अरविन्द श्रीवा0, दिवाकर लाल श्रीवा0, राधे मोहन लाल श्रीवा0, योगेन्द्र लाल श्रीवा0, भागवत लाल श्रीवा0, ओमप्रकाश लाल श्रीवा0, वृजेन्द्र श्रीवा0, प्रफुल्ल श्रीवा0, सुभाष चंद श्रीवा0, बाके बिहारी लाल, आशीष श्रीवा0, संतोष जाय0 आदि लोग उपस्थित रहे।