अरुन कुमार की रिपोर्ट…..
डी बी एस न्यूज,निचलौल: निचलौल ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा बहरौली में आज ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत आज सोमवार को वार्षिक कार्ययोजना बनाने के लिए खुली बैठक की तारीख तय की गई थी।
बैठक में ग्राम सेक्रेटरी, चयनित डीआरजी फेसिलेटर, ग्रामप्रधान, व ग्रामसभा की कम से कम दस प्रतिशत जनता का होना अनिवार्यता है।
उक्त बैठक में ग्रामविकास के लिए सरकारी धन की उचित और बेहतर खर्च की रूपरेखा सर्वसम्मति से तय किया जाना है।
लेकिन कुछ मनमाने और भ्रष्ट बिभागी अधिकारियों के कारण ये खुली बैठक मात्र फाइलों तक ही रह जा रहा है।
कई जगह से शिकायत मिली है कि सेक्रेटरी और प्रधान की मिलीभगत से ग्राम सभा मे बिना बताए बैठक कर लिया जा रहा है।
ऐसी ही घटना का सच सामने आई है निचलौल क्षेत्र की ग्राम बहरौली में आज खुली बैठक के नाम पर सेक्रेटरी का पता ही नही था जब मीटिंग खत्म हो गयी तो सेक्रेटरी साहब आये और साहब अदायगी करके फ़ोटो खिंचा कर चले गए।
नौतनवा प्रतिनिधि के अनुसार…
नौतनवा क्षेत्र के ग्राम बैरिहवा में आज खुली बैठक की तारीख तय थी लेकिन जब वहां डीआरजी फेसिलटर पहुँचे तो माजरा कुछ और ही था सेक्रेटरी संजय पांडेय तो बोले बैठक है हो जाएगी जब मन करेगा।
जनता की मौजूदगी के बारे में पूछा गया तो बोले जनता कहा जूट पाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामसभा के पांच लोगो तक को भी ये खबर नही थी कि आज खुली बैठक होना है।
जीपीडीपी योजना को जम कर चुना लगाया जा रहा है लूट खसोट चालू है।
जिम्मेदार बताते है कि शिकायत मिली है जल्द ही जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।