डीबीएस न्यूज, रतनपुर: भगवानपुर एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने 1 बाइक सहित दो बंडल कपड़ा पकड़ा।
आपको बता दें कि जनपद के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर में स्थित एसएसबी ने भगवानपुर बॉर्डर पर हो रही तस्करी पर अंकुश लगाने का हर तरह प्रयास कर रही है।
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार दिनांक 26/10/ 2020 को करीब दोपहर 2:20 बजे पिलर संख्या 516 /22 के समीप लगभग 1 किलोमीटर के अंदर ही मुखबिर की सूचना पर दो बंडल कपड़ा एवं एक होंडा मोटरसाइकिल यूपी 53 v3988 मे लदा दो बंडल कपड़ा बरामद किया गया।
पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम दीपक कुशवाहा पुत्र राजकुमार ग्राम भगवानपुर थाना सनौली बताया।
पकड़े गए टीम में एसएसबी के सब इंस्पेक्टर सामू कुमार, मुख्य आरक्षी महेंद्र यादव, आरक्षी सूरज कुमार एवं मनोज कुमार वही पुलिस चौकी भगवानपुर कॉन्स्स्टे्बल रामानंद यादव, प्रतीक कुमार आदि मौजूद रहे।