डीबीएस न्यूज, फरेंदा/महराजगंज: जर्नलिस्ट प्रेस क्लब महराजगंज के जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर तहसील इकाई फरेन्दा की बैठक वन विभाग के डाक बंगले मे जिला कार्यकारिणी के सदस्य विशनुदेव त्रिपाठी व डा० एस पी सहानी के उपस्थिति एंव तहसील अध्यक्ष राकेश अग्रहरि की अध्यझता और गौतम श्रीवास्तव के संचालन मे सम्पन्न हुआ ।
बैठक मे मुख्य रूप मे प्रेस क्लब के जमीन का क्रय और पत्रकार उत्पीड़न पर मुख्य रूप से चर्चा हुआ जिसमे सभी साथियो के सहमति से एक संयुक्त टीम बनाकर फरेन्दा, वृजमनगंज, धानी ब्लाक और कोल्हई नगर मे जाकर विज्ञापन के लिये काम करेगी।
बैठक मे वरिष्ठ पत्रकार सुधेश मोहन श्रीवास्तव,प्रदीप अग्रहरि, राकेश सहानी, विनय श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, प्रमोद गौड़, जय सिंह, कुलदीप कुमार, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, हरिप्रकाश पाण्डेय, मु० सई, हरिनरायन यादव, अभिषेक अग्रहरि, इन्नामुल्लाह खान, विश्वामित्र, शेषमन यादव, महेन्द्र, शिवदयाल गिरी, रमजान अली आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें-