डी बी एस न्यूज,महराजगंज : किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान न करना अब जेएचवी चीनी मिल गड़ौरा के प्रबंधतंत्र पर भारी पड़ गया है। किसानों के कर्जदार की संपत्ति अब बिकने लगी है। स्थानीय तहसील प्रशासन ने जेएचवी गड़ौरा चीनी मिल की गौनरिया स्थित भूमि में से 6.76 एकड़ भूमि की कंडीशनल नीलामी सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम खेमपिपरा निवासी सूर्य प्रताप शाही के नाम 82 लाख 11 हजार रुपये में की है। नीलाम अधिकारी तहसीलदार राहुलदेव भट्ट ने बताया कि गड़ौरा परिक्षेत्र के गन्ना किसानों का जेएचवी चीनी मिल पर कुल 49 करोड़ 73 लाख सात हजार रुपये बकाया है । जिसमें पेराई सत्र 2014 -15 का 22 करोड़ 92 लाख पांच हजार तथा पेराई सत्र 18 -19 का 26 करोड़ 81 लाख दो हजार रुपये शामिल है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने मिल की ग्राम गौनरिया , गड़ौरा व जमुई कला स्थित अचल संपत्ति के अलावा नया पावर प्लांट तथा डिस्टलरी का टरबाइन आदि को कुर्क कर लिया है। इन संपत्तियों में से 2.737 हेक्टेयर भूमि नीलामी के तहत 30 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम बोलीदाता सूर्यप्रताप शाही के नाम से अस्थाई रूप से इस शर्त पर की गई है कि 30 अप्रैल 2019 तक उक्त भूमि पर ही अधिकतम बोली से अधिक बोली बोलने के इच्छुक खरीदार का आमंत्रण भी स्वीकार किया जा सकेगा।