डी बी एस न्यूज, महाराजगंज : जनपद के कोतवाली सोनौली पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में आज दिनांक 19.02.2019 को थाना सोनौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-30/2019, धारा-302 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त-इन्द्रकमल पुत्र प्रहलाद यादव निवासी ग्राम जगरनाथपुर थाना सोनौली जनपद महराजगंज को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 10.02.2019 को थाना प्रभारी उ0नि0 श्री रविन्द्र यादव व मय हमराही देख तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि मु0 मु0अ0सं0-30/2019, धारा-302 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त-इन्द्रकमल पुत्र प्रहलाद यादव निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना सोनौली जनपद महराजगंज जगरनाथपुर तिराहे पर मौजूद है और कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर मुखबिर खास को साथ लेकर जगरनाथपुर तिराहे पर पहुँचा, मुखबिर खास द्वारा तिराहे पर खड़े व्यक्ति के तरफ इशारा करके के हट बढने के उपरान्त इन्द्रकमल पुत्र प्रहलाद यादव उपरोक्त को समय करीब प्रातः 05ः00 बजे हिरासत में लेकर गहराई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरी पत्नी का मृतक श्रीनिवास व एक अन्य व्यक्ति के साथ अवैध सम्बन्ध था। उक्त कारणों से मैंने श्रीनिवास की हत्या कर दी थी और मौका पाकर मैं दूसरे व्यक्ति की भी हत्या कर देता, और अपना जुर्म स्वीकार किया। कारण गिरफ्तारी बताते हुये गिरफ्तार कर आग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।