डीबीएस न्यूज, परतावल/महराजगंज: परतावल में हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने सभापति का जोरदार स्वागत किया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के नवनिर्वाचित सभापति संतराज यादव का आज परतावल में प्रथम आगमन पर हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
स्वागत के बाद सभापति ने वह मौजूद कार्यकर्ताओं व लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियां किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।
इस दौरान मुख्य रूप से बीजेपी जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास, पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला, काशीनाथ सिंह, श्री राम चौहान, सुनील यादव, अशोक यादव, पप्पू पुरी, गोपाल कृष्ण सहित दर्जनों बीजेपी व हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ता मौजूद रहे।