डीबीएस न्यूज़, पुरंदरपुर: महाराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा के युवाओं ने हाथरस जनपद के चंदपा थाने की रहने वाली मनीषा बाल्मीकि की जघन्य हत्या के विरोध में समरधीरा के युवाओं ने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला यह कैंडल मार्च समरधीरा मेन चौराहें से लेकर पकडीहा, पड़रहवा तक कैडल मार्च निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक भन्ते गुण सागर थाहा भिक्षुणी संघमित्रा के नेतृत्व में मनीषा के साथ जो जघन्य घटना हुई है। उस से आक्रोशित होकर शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। युवाओ का एक मत थी कि पीड़िता को न्याय मिलनी ही चाहिए।
इस दौरान अंजनी राज गौतम, इंद्रजीत, कन्हैया लाल, चन्द्रसेन, सरविंद कुमार, अरविंद कुमार गौतम, सुनील यादव, भीमसेन, साहिल कन्नौजिया, रामसजन गौतम, अनिल कुमार गौतम, राहुल गौतम, विशाल गौतम, रोहित गौतम, व रवि कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। अंजनी राज गौतम ने बताया कि मनीषा के साथ जो गैंग रेप कांड हुआ बहुत ही निंदनीय है।