डीबीएस न्यूज, खनुवा: नौतनवां तहसील के अंतर्गत आदर्श ग्राम सभा हरदी डाली में कलश स्थापना के साथ आज दूसरे दिन श्री राम कथा प्रवचन का शुभारंभ हुआ जिसका आयोजन ग्राम प्रधान गोपाल नारायण चौधरी की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
अयोध्या से चलकर आएं पंडित श्री पवन शास्त्री जी महाराज के श्रीमुख द्वारा राम कथा का श्रवण ग्राम वासियों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें ग्राम सभा के मास्टर राजकुमार व उनकी पत्नी कुसुमलता द्वारा पूजन कार्य कराया जा रहा है।
आज की झाँकी में भोलेनाथ शिव शंकर और माता पार्वती जी की अलौकिक छवि देखने को मिली जहां पर ग्राम सभा के बच्चियों द्वारा यह श्रृंगार किया गया। और लोगों के द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक सराहा गया।
ग्राम प्रधान गोपाल नारायण चौधरी ने बताया कि यह एक धार्मिक अनुष्ठान है इसमें सभी ग्राम वासियों को सहजतापूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर पुण्य का भागी बनना चाहिए। इस रामायण पाठ के दौरान ही हमारे क्षेत्र के किसानों पर चेहरों पर हंसी आए और बारिश हो जाए जिससे सभी लोग सुकून महसूस कर सकें। धर्म और जप तप हवन से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं बाकी प्रभु की इच्छा इसी के साथ ग्रामवासी क्षेत्रवासी रामकथा का भरपूर आनंद ले रहे हैं और अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं जो अत्यंत लाभकारी और फलदाई होगी।
इसमें प्रमुख रूप से योगदान करने वाले चंद्रशेखर यादव, बेचन मौर्य, वीरेंद्र पासवान, इंद्रसेन मौर्य, शिव पूजन मिश्र, डॉ अजय पाठक, राम किशुन अग्रहरी, लाल बहादुर यादव रमजान अली, जमाल अहमद, अरविंद जायसवाल, प्रमोद पासवान, सुनील मिश्रा, कलामुद्दीन, गजेंद्र पासवान, राजेश जायसवाल, ओम प्रकाश यादव,राधेश्याम चौधरी, दिनेश पासवान श्री राम भारती, रामअवध चौधरी किशुन मिश्रा, कन्हैया यादव,गुड्डू सिंह,राम बचन यादव,हरिराम जयसवाल, अभिमन्यु शर्मा आदि ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
