डीबीएस न्यूज, नौतनवां/महराजगंज: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ कि नौतनवा इकाई में आज रविवार को कार्य समिति के रिक्त पदों पर 5 शिक्षक नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
उल्लेखनीय हैं कि आज उच्च प्राथमिक विद्यालय नौतनवा में ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय के अध्यक्षता में शिक्षक संघ की बैठक की गई। बैठक में नौतनवां इकाई में रिक्त पदों पर महेन्द्र यादव को उपाध्यक्ष, वेदप्रकाश सिंह, विपिन मिश्रा और चन्द्रभानु प्रसाद को संगठन मंत्री तो राना तबस्सुम को आमेलित सदस्य के रूप में जिम्मेदारी मिली है।
बैठक में निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए शिक्षकों ने कहा कि इन पदों पर निर्वाचित होने से अब जो ऊर्जा का संचार हुआ है इससे शिक्षक हित मे हमे और तत्परता से कार्य करने की शक्ति मिलेगी। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संघ के प्रति अपनी आस्था ,विश्वाश, ईमानदारी, कर्मठता, और सबसे अहम संघ की गोपनीयता के लिए वचन बद्ध होकर कार्य समिति में शामिल हुये।
बैठक में मनौवर अली, चंद्रभान प्रसाद, कमलानन शुक्ल, राकेश कुमार, बाल्मीकि आशुतोष कुमार, उमेश दिवाकर , संजय कुमार जायसवाल, रविप्रकाश, कृष्णपाल सिंह चौधरी, श्रद्धानन्द यादव, मार्कण्डेय त्रिपाठी, रामबेलास चौधरी, इंदु जायसवाल, शिव शंकर मद्धेशिया, रीता देवी, हरप्रीत सिंह, अरुण कुमार भण्डारी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
