डीबीएस न्यूज। मिशन शक्ति पखवारे के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय हरदी डाली के प्रांगण में S.S.B तथा यु0पी0 पुलिस के जवानों और महिला आरक्षियों साथ गांव की माता बहनों को शपथ दिलाया गया और महिला सशक्तीकरण के लिए जागरूक किया गया। जिसमें एसएसबी के जवान, कोतवाली सोनौली के समस्त पुलिसकर्मियों के साथ चौकी प्रभारी खनुवा भी मौजूद रहे।
महिलाओं ने सभी को गंभीरता से सुना और अमल करने का वादा किया आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी धमक से लोगो को आश्चर्यचकित कर रही है चाहें कोई भी कार्य हो तो हम सभी भी अपने परिवार के बच्चियों को भी पूरी शिक्षा और सुविधा उपलब्ध कराएँगे जिससे हमारी बच्चियों की जिंदगी भी सुरक्षित हो सकें।
इन्ही सब बातों के साथ कार्यक्रम को सम्पन्न हुआ।