डीबीएस न्यूज, नौतनवां: जनपद के नौतनवा तहसील क्षेत्र के अंर्तगत अराजी सरकार उर्फ बैरिहवा गाँव मे नरेगा मे कार्य कर रही ग्रामीण महिलाओ ने ग्राम प्रधान पर नरेगा का पैसा गायब कर देने का आरोप लगाया है।
आपको बता दे कोरोना काल मे लॉकडाउन के दौरान 8 महिना पहले गाँव की ही 30 महिलाओ ने नरेगा मे कार्य किया था जिसका कुछ भुगतान ग्राम प्रधान के द्वारा आज तक नही किया जा सका ग्रामीण महिलाओ ने प्रधान पर जॉब कार्ड ना देने भुगतान का हेरा फेरी करने लाभार्थी के नाम का अदला बदली कर पैसा निकाल लेने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि बीते दिनों इसी गांव के प्रधान और सेक्रेटरी के ऊपर ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री शौचालय व आवास योजना में धांधली का आरोप लगाया था। इस मामले में खंड विकास अधिकारी अजय यादव को नोडल अधिकारी बनाकर मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सूत्रों के मुताबिक नोडल अधिकारी ने इस मामले में कुछ भी स्पष्ट बोलने में असहज दिख रहे थे।
फिलहाल ग्राम प्रधानों का कार्यकाल तो समाप्त हो गया है लेकिन ग्रामीणों के हक और मेहनत का पैसा कहां तक वसूल हो पाता है यह विचाराधीन है।